उत्तरकाशी कार हादसा: छह साल के लापता बच्चे का शव भी मिला, सात की हो चुकी मौत

सार



  • तलाश में प्रशासन ने सुबह फिर शुरू किया सर्च अभियान

  • सोमवार को हुए हादसे में हो चुकी छह लोगों की मौत



 

विस्तार


उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सोमवार को चिन्यालीसौड़ की ओर जा रही कार धरासू-नालूपानी के बीच गंगा भागीरथी में गिरने से हादसे का शिकार हो गई थी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसमें एक छह साल का मासूम लापता था।

उसकी तलाश में प्रशासन की टीम ने  आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद दोपहर को लापता प्रियांशु का शव भी एसडीआरएफ की टीम ने झाडियों से बरामद कर लिया है। टीम ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

बता दें कि सोमवार शाम चिन्यालीसौड़ स्थित अनोल गांव जा रही एक स्विफ्ट कार धरासू-नालूपानी क्षेत्र के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी अनियंत्रित कार पैरापिट तोड़ते हुए करीब 400 मीटर नीचे गंगा भागीरथी में जा गिरी।

ग्रामीणों से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। एक बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 

जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल मिली। रेस्क्यू टीमों ने तुरंत उसे 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा पहुंचाया, लेकिन कुछ देर में उसकी भी मौत हो गई।