कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए रविवार को देशभर में जनता कर्फ्यू रहा। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर शाम पांच बजे लोगों ने कोरोना के योद्धाओं को शुक्रिया कहने के लिए ताली और थाली बजाई। आम ही नहीं खास लोगों ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस बीच मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी अपने घर की बालकनी में आए। खास बात ये थी कि कपिल अकेले नहीं थे बल्कि उनकी बेटी अनायरा भी उनके साथ थीं। उन्होंने बेटी को गोद में लिया हुआ था।
बेटी को गोद में लेकर बालकनी में दिखे कपिल शर्मा, घंटी बजाकर कोरोना योद्धाओं को किया सलाम