बॉलीवुड ने किया पीएम मोदी की अपील का समर्थन, मलाइका-अर्जुन ने भी एक साथ बजाई ताली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि 22 मार्च के दिन वो जनता कर्फ्यू का पालन करें। प्रधानमंत्री की बात ना केवल आम जनता ने बल्कि बॉलीवुड ने भी बखूबी तरह से मानी थी। इसी बीच प्रधानमंत्री ने ये भी अपील की थी कि इसी दिन जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे सभी एकजुट होकर ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करेंगे जो इन विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के हॉट कपल अर्जुन-मलाइका ने भी लोगों का आभार प्रदर्शन किया।